Tuesday 3 July 2012

सप्ताह का मजाक

क्या आप __________ बनना पसंद करेंगे ?

हिंट - सम-सामायिक और राजनितिक विषय |

शायद सुना हो...

उत्तम पाद धड़का नाम, टाई टूई च मध्यमा
फुस फुस प्राण घताश्य च, एतद पाद लक्षणं ||

गन्दा है पर धंधा है ये ...नाक पर रुमाल रख लो 

दादा जी ने कहा ...

दादा जी ने कहा जा बेटा कद्दू कट ले आ ..आब कद्दू तो ठहरा एक किलो मीटर परिधि का, जब काटने की कोशिश की तो हमसे तो नहीं कटा | भोलू और घंसू को भी बुलाया जब फिर भी नहीं कटा तो ३ और भाइयों को बुला भेजा | सभी ने मिल कर काटना शुरू किया ...महिना था जून का कटते कटते जब दिसम्बर तक आधा हो पाया तो हिम्मत जवाब दे गई | पर दद्दू को कद्दू जो देना था, बजरंग बली का नाम लेकर शुरू हो गए और मार्च में जब आखिर का तना बचा था तभी घंसू कद्दू के अंदर गिर गया | फिर क्या था सभी कूद पड़े कद्दू में, पांच दिन लगातार खोज की कद्दू के अंदर पर घंसू का कोई नमो-निशान नहीं | तभी जब हम सब थक कर आराम कर रहे थे तो अन्दर ॐ की आवाज आई...हमें लगा घंसू चिल्लाया पर देखा तो कुछ 79 साल के बाबा जी सामने आये | हमने पुछा महाराज क्या आपने किसी बालक को देखा है पांच दिन पहले अन्दर गिर गया है..बाबा बोले अरे बेटा तुम बच्चे की बात करते हो, में ३ महीने से अपने हाथी को ढूंढ रहा हूँ | हरी ॐ  

आटा पिसवा के ले आ...

जा बेटा आटा पिसवा के ले आ ...आज भी गेहूं पिसवा के ले आ थोड़े कम ही लोग बोलते है शायद |

कृपया ध्यान दे ...

किसी भी पोस्ट को कॉपी न करे, अच्छा नहीं लगता न | स्वयं की रचना करें, बाकि यही रहने दे | कमेन्ट जरूर करे, कोई रोक टोक नहीं है | रोज मर्रा के जीवन से कोई टिपण्णी जिस से छणिक मुस्कान आ जाये ऐसा कुछ शेयर करे | और किसी पर अभद्र टिपण्णी न करे, सिर्फ मन में ही रखे |

धन्येवाद